रायपुर
अपराध दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर। जमीन कब्जा मामले पर कारोबारी गुरूचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रकरण दर्ज होने के महीनेभर बाद भी होरा की गिरफ्तारी नहीं की गई है। शिकायतकर्ताओं ने बकायदा होरा पीडि़त संघ बनाया है, और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 16 तारीख को आजाद चौक गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने का ऐलान भी किया है।
चंगोराभाठा रहवासी भास्कर शर्मा, शेखर साहू, मिथिलेश धीवर और हेमराज अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कारोबारी गुरूचरण होरा और उनके रिश्तेदारों द्वारा चंगोराभाठा रिंग रोड में जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हमारी जमीन पर अपने रिश्तेदारों की रजिस्ट्री जमीन होने का बोर्ड लगा दिया है, जिसे राजस्व विभाग ने अपनी सीमांकन रिपोर्ट में अवैध बताया है।
उन्होंने यह भी बताया कि एक माह पूर्व सिविल लाइन थाने में गुरूचरण होरा और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 420, 467, 471, 506-34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। जिसमें एक दर्जन पीडि़त और सरकारी गवाहों ने अपना बयान दर्ज करवाया है। यह बात पूर्ण रूप से प्रमाणित हुआ है कि चमारिन बाई की मृत्यु के 19 साल बाद फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज पेश कर गुरूचरण होरा और टूटेजा परिवार द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराई गई। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अपनी ही जमीन पर मकान बनाने पर पत्थरबाजी की जा रही है। गुरूचरण होरा द्वारा जमीन को औने-पौने दाम में देने के लिए धमकाया जा रहा है। इस मामले को लेकर 16 तारीख को गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया जाएगा। आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।


