रायपुर

अगले पांच दिनों तक शीतलहर बनी रहेगी, रायपुर भी चपेट में
12-Nov-2025 6:02 PM
अगले पांच दिनों तक शीतलहर बनी रहेगी, रायपुर भी चपेट में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 नवंबर। प्रदेश में ठंड बढऩे का क्रम जारी है। अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, एमसीबी, जीपीएम उससे लगे जिले मुंगेली, कवर्धा, केसीजी, नांदगांव, दुर्ग, और रायपुर के एक दो इलाके में शीतलहर की स्थिति रहेगी।  17 नवंबर से मध्य, और दक्षिण छत्तीसगढ़ में ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है। कल गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं अगले एक सप्ताह तक बारिश की भी संभावना नहीं है। इधर बीती रात बलरामपुर में 7.6, और अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य का सबसे कम रहा है।

प्रमुख 10 शहरों में भी  तापमान 9 से 13 से कुछ अधिक रहा। मंगलवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, माना एयरपोर्ट में 12.6 डिग्री, बिलासपुर में 12.4 डिग्री, पेंड्रारोड में 10.1, डिग्री, दुर्ग में 9.6 डिग्री तथा राजनांदगांव में 9  डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह से कोरिया 9.4, कोरबा 11, बालोद 13.5,और कांकेर 14.2 डिग्री सेल्सियस से रात गुजरी। जगदलपुर में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 15  डिग्री दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो क्षेत्रों में शीतलहर की संभावना जताई है। रायपुर में आकाश मुख्यत: साफ रहेगा।  अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 14 और 15 नवंबर को रायपुर में शीतलहर चलने की संभावना है।


अन्य पोस्ट