रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर। गुढिय़ारी ओशो भवन में वैवाहिक समारोह से नगदी रकम व गिफ्ट चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है । उनसे चोरी की चांदी की मूर्ति, बिछिया, नगदी रकम, मोबाईल फोन तथा पर्स जब्त किया गया है ।नितेश राजपूत निवासी ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था । 06 नवंबर को उसके साले पुष्पेन्द्र गंजीर का वैवाहिक कार्यक्रम मिनीमाता चौक स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन में था, जिसमें वह अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ गया था। समारोह के दौरान नितेश की पत्नि नगदी रकम, 01 मोबाईल फोन एवं विवाह समारोह में मिले गिफ्ट बंद लिफाफा को अपने पर्स में रखकर कुर्सी के उपर रखीं थी। इसी दौरान रात्रि लगभग 10:00 से 11:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर उक्त पर्स जिसमें नगदी रकम, गिफ्ट एवं मोबाईल फोन रखा को चोरी कर ले गया। गुढिय़ारी पुलिस धारा 305(ए) दर्ज कर तलाश कर रही थी। ओशो भवन और आसपास सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी दौरान पुलिस ने विवाह समारोह का वीडियो शूट कर रहे वीडियोग्राफर के फुटेज भी देखे इसमें दोनों आरोपी नजर आए, और गिरफ्तार किए गए। इनमें नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी को पकड़ पूछताछ करने पर उसने अपने साथी किशन साहू के साथ मिलकर चोरी स्वीकार किया । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चांदी की मूर्ति, चांदी की बिछिया, नगदी रकम 14,600/- रूपये, 01 नग मोबाईल फोन तथा पर्स जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त किया गया।


