रायपुर
राज्य सचिव के साजी होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर। सीपीआई राज्य परिषद छत्तीसगढ़ की रविवार को बैठक हुई। इसमें सांसद राज्य सभा संतोष कुमार ने चंडीगढ़ कॉफ्रेन्स में हुई चर्चा और फैसलों की सविस्तार जानकारी दी। इसमें 125 सदस्यीय केन्द्रीय परिषद की गठन की जानकारी दी गई। कामरेड डी. राजा पुन: महासचिव चुने गये । राष्ट्रीय कार्यकारिणी व विभिन्न राज्यों के प्रभार भी आवंटित किए। इसमें एक बार फिर संतोष कुमार को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया।
फूलसिंह कचलाम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पार्टी की सदस्यता, पार्टी के तमाम जन संगठनों समेत गतिविधियों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। सुप्रीम कोर्ट में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण लम्बित होने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा लागू करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर इसे तुरंत रोके जाने चुनाव आयोग से अपील की गई। दलित, आदिवासियों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की गई। भारत का संविधान सबको अपने धर्म आदि पर विश्वास करने व न करने की आजादी देना है पर सारे देश में धर्मान्तरण के नाम पर लोगों पर एकतरफा दबाव डालकर दमनात्मक कार्यवाही, मारपीट की जा रही है जिसकी एफ.आई.आर. तक नहीं लिखी जा रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छत्तीसगढ़ की राज्य परिषद शासन-प्रशासन से इंसाफ के लिये अपील करती है अन्यथा इनके विरूद्ध आंदोलन तेज करने का विकल्प का इस्तेमाल करेगी। राज्य परिषद भा. क. पार्टी की विस्तारित नेतृत्व में राज्य सचिव के. साजी, सहायक सचिव, फूलसिंह कचलाम, कोषाध्यक्ष लखन सिंह, मीडिया प्रभारी जी. जी. बरनवा, शिक्षा, सांस्कृतिक और अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई।


