रायपुर

निगम के नलों से बदबूदार पानी आ रहा, लोग बीमारियों की शिकायत कर रहे
12-Nov-2025 6:00 PM
निगम के नलों से बदबूदार पानी आ रहा, लोग बीमारियों की शिकायत कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 नवंबर। निगम के नलों से इन दिनों बदबूदार पानी की सप्लाई की शिकायत मिल रही है।जल आपूर्ति विभाग द्वारा घरों में रोजाना दो बार पानी की सप्लाई की जाती है।  लेकिन इन दिनों लोगों को इस सप्लाई के पानी की शुद्धता की कमी है।  बताया जा रहा है कि निगम से मिलने वाले पानी में क्लोरिन या अन्य तत्वों की मात्रा अधिक है, जिससे पानी में तीखी दुर्गंध और केमिकल जैसा स्वाद आ रहा है।

कुशालपुर और लाखे नगर,प्रोफेसर कालोनी, चंगोराभाठा इलाके के रहवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाई मिल रही है। लोगों ने इस पानी के सेवन से पेट संबंधी परेशानियां और अन्य बीमारियां होने की शिकायत की है।

स्थानीय नागरिकों ने निगम प्रशासन से सवाल उठाया है कि क्या जल आपूर्ति विभाग नियमित रूप से पानी की जांच करता है या नहीं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि सप्लाई के दौरान आने वाले पानी में दवाइयों जैसी बदबू आती है, मानो वह नालों से मिश्रित होकर आ रहा हो। सर्वविदित है कि राजधानी के क?ई इलाकों में पाइप लाइन, नाला नाले से गुजरती है और उनमें टूट फूट भी है।

फिलहाल इस समस्या पर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई या आधिकारिक बयान नहीं आया है। जानकारों का कहना है कि  फिल्टर प्लांटों में नदी जल के  शुद्धिकरण में लाए जाने वाले क्लोरिन या अन्य केमिकल की अनियमितता  आपूर्ति के कारण भी ऐसी समस्या पैदा हो रही है।

पानी की अशुध्दता का प्रश्न ही नहीं - फरेंद्र

इन सारी शिकायतों को जल कार्य विभाग के ईई नरसिंह फरेंद्र से सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे और पीएच?ई लैब की टीमें रोजाना सुबह 6 बजे से पहले 275 स्थानों से पानी का सैंपल लेकर चैक करने के बाद ही सप्लाई शुरू करते हैं। नदी जल में टर्बिटी की संभावना रहती है लेकिन 27 अक्टूबर से हम बांध का 7-10 पीपीएम पानी सप्लाई कर रहे हैं उसमें टर्बिटी का प्रश्न ही नहीं उठता। सभी फिल्टर प्लांट में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन का उपयोग किया जा रहा है। यह मोहल्ला वार्ड  स्तर पाइप की समस्या हो सकती है। नागरिक जोन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। हमें भी हाल में जोन 7 से पाइप लाइन की शिकायत मिली थी जोन अधिकारियों को बताकर सुधरवाया गया है।


अन्य पोस्ट