रायपुर

एनडीपीएस प्रकरणों के फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन पर पीएचक्यू में कार्यशाला
12-Nov-2025 5:56 PM
एनडीपीएस प्रकरणों के फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन पर पीएचक्यू में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 नवंबर। पीएचक्यू में वर्कशॉप फॉर पुलिस ऑफिसर ऑन फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन (एनडीपीएस केसेस) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य विषय विशेषज्ञ के रूप में इन्कमटैक्स के इन्वेस्टिगेशन विंग, रायपुर में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर  चंद्रशेखर मेहरा उपस्थित रहे।  एनसीआरबी के अस्स्टिेंट डायरेक्टर  रविशंकर जोशी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आईजी नारकोटिक्स रतन लाल डांगी ने कहा कि मादक पदार्थ के प्रकरणों की इन्वेस्टिगेशन के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसके समस्त प्रकार के वित्तीय दस्तावेज जैसे पासबुक,  क्रेडिट/डेबिट कार्ड,  पेन कार्ड आदि की जप्ती की जानी चाहिए।  श्री  मेहरा ने फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन की दिशा में पेन कार्ड ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर,  इन्कमटैक्स डिटेल,  आईटीआर,  बैंकिग ट्रांजेक्शन आदि से आरोपियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियां की खोज के तरीके बताए।

प्रशिक्षण में राज्यभर से कुल 80 पुलिस सहित कस्टम,  नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो,  डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर एआईजी,  नारकोटिक्स श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन  एएसपी   नारकोटिक्स श्रीमती अनामिका जैन ने किया ।


अन्य पोस्ट