रायपुर

रोड डिवाइडर के खंबों में होर्डिंग लगाने वाले संस्थानों को नोटिस, 22 हजार जुर्माना वसूला
12-Nov-2025 5:54 PM
रोड डिवाइडर के खंबों में होर्डिंग लगाने वाले संस्थानों को नोटिस, 22 हजार जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 नवंबर। निगम जोन 3 के अमले ने  विज्ञापन  बोर्ड चस्पा कर शासकीय सम्पति का विरुपण करने वाले 4 संस्थानों पर कार्रवाई की। ये बोर्ड रोड डिवाइडर पर बिजली के खंभे पर लगाए गए थे। इनमें समृद्धि अटलांटिस, नीलया आपन्टमेट,  रेवोल्यूशन एंड डान्स एकेडमी, मीनल एस सेलून के संचालकों से कुल 22000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। और नोटिस जारी करते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी। यह कार्रवाई ईई सुशील मोडेस्टस, एई नरेश साहू, एस?ई अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में की गई।


अन्य पोस्ट