रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ का दीपावली मिलन समारोह के साथ ई मार्केटिंग की कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ उद्योग संचालनालय के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ संघ के अध्यक्ष संतोष जैन के स्वागत भाषण से हुआ। प्रमुख अतिथि सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने शीघ्र प्लास्टिक पार्क में विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ करने, उद्योग नीति के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम में लागू होने की जानकारी दी। उन्होंने ई मार्केटिंग कार्यशाला का लाभ उठाने आग्रह किया । केदार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपेक्स बैंक द्वारा शीघ्र ही उद्योग एवं व्यवसाय में भी कम ब्याज दरों में ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी ।
चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने प्लास्टिक उद्योगों को अत्यंत लाभकारी रोजगार देने वाला उद्योग बताया तथा सदैव सहयोग देने का वादा किया । सीपेट के निदेशक आलोक साहू अश्विनी गर्ग ने भी अपने विचार रखे । द्वितीय सत्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से ई मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से एमएसएमई को बाजार से जोडऩे के विषय पर कार्यशाला में उद्यमियों को ई मार्केट प्लेस में पंजीयन की प्रक्रिया की क्रमबद्ध जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रतिभागियों को ओएनडीसी प्लेटफॉर्म और इंडिया मार्ट जैसे अन्य ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म में निशुल्क पंजीयन की जानकारी संबंधित अधिकारी मीमो प्रसाद, अभिजीत राठ तथा योगेश शर्मा द्वारा उपस्थित 60 से अधिक प्लास्टिक उद्योगपतियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्लास्टिक निर्माता संघ के अजय टेकवानी ने किया । प्रमुख रूप से सोसिशन के अध्यक्ष अश्विनी गर्ग कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी , ष्टस्ढ्ढष्ठष्ट के ओपी बंजारे,शंकर बजाज, विजय हेमानी, रोहित पंजवानी लक्ष्मण मंगलानी , प्रणय खंडेलवाल प्लास्टिक एसोसिएशन से उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से महासचिव विक्रम जैन, चैंबर से जसप्रीत सलूजा, दिलीप इसरानी आदि उपस्थित थे ।


