रायपुर

महामाया मंदिर को सफाई मशीन दान
11-Nov-2025 7:58 PM
महामाया मंदिर को सफाई मशीन दान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 नवंबर। श्री राजेश्वरी महामाया देवी मंदिर में  राकेश गुप्ता परिवार ने एक सफाई मशीन  पूजा अर्चना कर माता जी को अर्पित किया।  इस अवसर पर दानदाता राकेश गुप्ता, अनुराग तिवारी डिविजनल इंजीनियर रेलवे रायपुर उपस्थित थे। पूजा अर्चना में मंदिर समिति के अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी, सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, वरिष्ठ सदस्य शेखर दुबे,कृपाराम यदु, उपेंद्र शुक्ला, ललित तिवारी,मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झाआदि उपस्थित थे। न्यास समिति ने गुप्ता परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूजन कार्य पं लक्ष्मी कांत शर्मा ने  किया।


अन्य पोस्ट