रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवम्बर। राजधानी के सरोना स्थित आरडीए कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं और खुले पड़े सेप्टिक टैंक किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं।
रहवासी कचरे की बदबू और सीवर के पानी से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद न तो पार्षद और न ही ठेकेदार कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। केवल आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन सफाई की वास्तविक व्यवस्था महीनों से ठप है। कॉलोनी की गलियों में सडक़ों पर कचरा बिखरा पड़ा है, जिससे आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं कई स्थानों पर सेप्टिक टैंकों के ढक्कन टूटे होने से लोगों को रोजाना खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से तत्काल सफाई और सेप्टिक टैंकों की मरम्मत की मांग की है, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके।


