रायपुर

फुटबॉल लीक: मेट्स पैंथर्स फाइनल में
10-Nov-2025 6:52 PM
फुटबॉल लीक: मेट्स पैंथर्स फाइनल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 नवंबर। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा रायपुर में छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग  के दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन का पहला मुकाबला कलिंगा यूनिवर्सिटी और मेट्स यूनिवर्सिटी के इंटरनेशन छात्रों के मध्य मैत्री मैच खेला गया जिसमें मेट्स यूनिवर्सिटी के खिलाडि़य़ों ने मुकाबले में बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल दिखाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।   दिन का दूसरा मैच क्वालीफायर 2 मुकाबला नरेश चैलेंजर्स और मेट्स पैंथर्स के मध्य खेला गया। इस मैच में पैंथर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज करते हुए अपना स्थान फाइनल में दर्ज किया। मैच के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूरे मैच का आनंद लिया और मैच समाप्ति पर मैदान में पहुंच कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर आयोजकों एवं खिलाडि़य़ों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट