रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवंबर। बीती रात राजधानी रायपुर में आगजनी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएँ सामने आई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र नगर में रेत लेकर पहुंचे एक हाईवा ड्राइवर के साथ मारपीट और लूट हो गई। ग्राम चर्रा, जिला धमतरी निवासी चालक ढालेंद्र कुमार साहू ने बताया कि वह शुक्रवार रात 12 बजे हाईवा (सीजी 04 केसी 3024 से रेत खाली करने रायपुर के दुर्गा नगर गया था। इसी दौरान तीन युवकों ने पहले गाली-गलौज और फिर वाहन में तोडफ़ोड़ की।
कुछ देर बाद स्कूटी से तीन और युवक आ गए, ढालेंद्र पर हमला कर दिया। आरोपियों में एक का नाम अर्जुन जगत है। उन्होंने केबिन में घुसकर 42,200 नकद, मोबाइल और हथौड़ी लूट ली तथा चाकू दिखाकर धमकी दी। ड्राइवर व उसके कंडक्टर को चोटें आई हैं। पुलिस ने लूट, मारपीट व धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
भनपुरी निवासी वेल्डर राकेश यादव के साथ मारपीट हो गई। इसकी रिपोर्ट राकेश ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात वह अपने परिचित गिरीश साहू को त्रिमूर्ति नगर छोडक़र लौट रहा था। फाफाडीह गली नंबर 4 के पास दो युवक रेड-ब्लैक स्कूटी में आए और रास्ता रोक लिया।
उनमें से एक युवक का नाम आयुष ठाकुर बताया गया है, जो भनपुरी का ही रहने वाला है। पैसे की मांग करने पर मना करने से दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की। इस बीच लडक़ों ने किसी नुकीली वस्तु राकेश पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके दोनों जांघों पर चोट आई। घायल राकेश को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आयुष ठाकुर व उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इधर माना कैम्प इलाके में भी एक युवक पर बाइक सवार तीन नकाबपोश लडक़ों ने चाकू से हमला कर रूपए लूट कर फारार हो गए। डुमरतराई निवासी राहुल पटेल ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार रात 10.45 बजे वह ड्यूटी अपने घर जा रहा था। घर के पास पहुंचते ही साहू पारा खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन नकाबपोश लडक़े वहां आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से राहुल वहीं सडक़ पर गिर गया। लडक़ों ने उसके जेब से 43000 नकदी को लूट कर वहां से भग निकले। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
मकान,ऑटो, ई रिक्शा बाइक में आग नाबालिग ने लगाई, पकड़ा गया
बीती रात संजय नगर स्थित सतनामी पारा में मकान,ऑटो, ई रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों में आग लगाने वाला नाबालिग निकला। इसे लेकर मचे बवाल और टिकरापारा थाने के घेराव के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की?। पुलिस ने मुखबिर की मदद से एक 10 वर्षीय बालक को थाने लाकर पूछताछ की। उसने आगजनी करना स्वीकार किया द्य पुलिस उस पर कार्रवाई कर रही है।


