रायपुर

सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग मनोरंजन से भरपूर- मोहता
08-Nov-2025 10:32 PM
सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग मनोरंजन से भरपूर- मोहता

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सेफ रेसिंग–सेफ राइडिंग–सेफ ड्राइविंग’रखा गया। आज कल  स्टंट वाले खेलका आयोजन देखने के लिए बच्चों, यूथ, और खासकर लड़कियों में बहुत ही उत्साह रहता है।

खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षक  का केन्द्र बना हुआ है रायपुर में देशभर से करीब 100 प्रोफेशनल राइडर्स ने हिस्सा लिया।

आउटडोर स्टेडियम के ग्राउंड को समतल कर विशेष सुपरक्रॉस ट्रैक तैयार किया गया है। ट्रैक की ऊंचाई 3 से 5 फीट तक होगी, जिसमें राइडर्स को स्पीड नियंत्रण के साथ कई बाधाओं को पार करना होगा। इसके अलावा, फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक भी  है। हवा में उड़ती बाइक्स,मिट्टी से उड़ता धूल का गुब्बारा,और इंजनों की गर्जना, इतना अच्छा आयोजन रायपुरवासियों को देखने को मिला।


अन्य पोस्ट