रायपुर

टाटीबंध उरला रोड पर दो ट्रकों में आग
08-Nov-2025 9:18 PM
टाटीबंध उरला रोड पर दो ट्रकों में आग

रायपुर, 8 नवंबर। शनिवार तडक़े टाटीबंध उरला रोड पर दो ट्रकों में आग लग गई। यह घटना टाटीबंध चौक से 4 किलामीटर की दूरी पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टाटीबंध से गुजर रहे एक ट्रक ने रोड साइड खड़े दो ट्रकों को ठोंका। इस ट्रक के ड्रायवर को झपकी लग गई थी। उसके बाद उसमें आग लग गई। इसके बाद दोनों ड्राइवरों ने कूदकर जान बचाई। इसमें उन्हें हल्की चोटें आई। लोगों की सूचना पर पहुंची आमानाका पुलिस ने  दमकल की मदद से आग को बुझाया। इसमें 3 दमकल वाहन की मदद ली गई।


अन्य पोस्ट