रायपुर
नाक-भौं सिकुडऩे मजबूर प्रोफेसर-छात्राएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 नवंबर। यह कालीबाड़ी चौक से डिग्री गर्ल्स कॉलेज और दानी कन्या शाला जाने का रास्ता है। जहां रोजाना आने जाने वाली छात्राएं, प्राध्यापकों को नाक भौंह सिकुड़ कर ही नहीं चेहरा ढांक कर आना जाना पड़ता है। सडक़ पर बिखरी पड़ी रहने वाली गंदगी कचरे से उठती बदबू न केवल आने जाने बल्कि क्लास रूम तक में परेशान करती है। कालेज की एक प्रोफेसर ने यह तस्वीर भेज कर महापौर या निगम के अफसरों से सफाई करवा देने का हमसे आग्रह किया। यहां बता दें कि राजधानी की महापौर मीनल चौबे इसी कालेज की छात्रा रही हैं।और कालेज के कई आयोजनों में शामिल होकर प्राचार्य, प्रोफेसरों को काम कराने का भरोसा दिलाती रहीं। इससे हटकर राजधानी के नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सफाई व्यवस्था का ये आलम है। पिछले दिनों निगम में नेता प्रतिपक्ष ने एक एमआईसी सदस्य पर जमकर बिफरे थे। कचरे का यह ढेर पूर्व उप प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को घेरे हुए थी।
इसी अव्यवस्था को लेकर महापौर ने दो दिन पहले ही निगम के अधिकारियों, सफाई ठेकेदारों को चेतावनी दी थी कि सफाई नहीं तो भुगतान नहीं। वह देश के नंबर वन शहर इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था चाहतीं हैं।


