रायपुर
रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिवसेना 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक हिन्दू राष्ट्र मोर्चा यात्रा निकालेगा। शिवसेना नेता धनंजय सिंह परिहार 11 नवम्बर को दंतेश्वरी माता मंदिर से रैली प्रारंभ करेंगे ।3 दिन बाद 14 नवम्बर को रायपुर सेना के प्रदेश कार्यालय में समाप्त होगी। प्रदेश महासचिव रमेश जांगड़े ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि ?शिवसेना का लक्ष्य है कि ये मोर्चा हिन्दू परिवार को जागरूक करने का माध्यम बने। हम गांव-गांव, गली-गली में जाकर नुक्कड़ नुक्कड़ जाकर हिन्दुओं को जगाएंगे हिन्दुओं की एकता आज समय की सबसे बड़ी मांग है। 4 दिवसीय हिन्दू राष्ट्र मोर्चा में साधु-संत, महात्मा को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। इस दौरान संजय नाग एच.एन.सिंह पालीवार प्रदेश महासचिव,सनी देशमुख युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष, कृष्णा यादव समन्वयक संतोष मारकण्डेय प्रदेश महासचिव कामगार सेना भी मौजूद थे।


