रायपुर

टेकारी में ई-कार ने बाइक सवार को ठोका, मौत
07-Nov-2025 8:06 PM
टेकारी में ई-कार ने बाइक सवार को ठोका, मौत

शव सडक़ पर रख ग्रामीणों का चक्काजाम

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवंबर। शहर से लगे विधानसभा इलाके में शुक्रवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। विधानसभा टेकारी रोड में बाइक सवार की इलेक्ट्रिक  कार क्रं. सीजी 04-पीआर-3203 की ने जान ले ली। कार की टक्कर  इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कार को घेर लिया। चालक को अपने कब्जे में रखा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंच कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान कुश साहू, टेकारी निवासी के रूप में हुई? कुश दूध बेचने का काम करता था। आज (शुक्रवार)  सुबह वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकला था। लेकिन तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इस वजह से टेकारी से मंदिर हसौद, विधानसभा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, पत्नी को पीडब्ल्यूडी में नौकरी, गांव से गुजरने वाली पूरी सडक़ पर ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग तीन दिन से सडक़ ठेकेदार से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अनसुनी की जाती रही और इसी बेरूखी ने आज एक जान ले ली।  दोपहर तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था। पुलिस टीम छोड़ जिला प्रशासन की ओर से एडीएम एसडीएम, तहसीलदार और लोनिवि का कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। चक्काजाम दोपहर 2 बजे खत्म किया गया

गुरुवार को तीन मौतें

इससे पहले गुरुवार को राजधानी में दो सडक़ हादसे हुए ।  इसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। वहीं चार घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।  पहला हादसा मौदहापारा थाना क्षेत्र में हुई है।  गुरुवार की रात पांच युवक बर्थडे मनाने कार में ड्राइवर के साथ सिमगा से रायपुर आए थे। ड्राइवर को उतार कर वह घड़ी चौक की ओर जा रहे थे, तभी कार शास्त्री चौक में अनियंत्रित होकर लक्ष्मी मेडिकल में जा घुसी। घटना के बाद घायल पाचों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के मालिक राजेश जादवानी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं दूसरा हादसा टिकरापारा इलाके में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।  दोनों मृतकों की पहचान शिवसागर दिवाकर और राजा पटेल के रुप में हुई है, जो कि महासमुंद के रहने वाले थे। 5 नवंबर की रात जब दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी लालपुर ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


अन्य पोस्ट