रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवम्बर। राजधानी और आसपास के थाना इलाकों में चाकूबाजी और नुकिले हथियारों से हमले थम नहीं रहे हैं। बीती रात मारपीट की घटनाओं में इनका जमकर इस्तेमाल हुआ। जिसमें महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसमें विधानसभा इलाके के दोंदेखुर्द स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घरेलू विवाद के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों मारपीट पर आमादा हो गए। कविता ने रिपोर्ट में बताया कि वह कल सुबह करीब 8.30 बजे उसके पति धर्मेन्द्र चंद्राकर के साथ पड़ोसी बजरंगलाल चंद्रा ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी की बेटियां किरण, चांदनी, रोशनी सहित अन्य लोगों ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने गई ममता वर्मा, प्रिया वर्मा और शीला चंद्रवंशी पर भी पत्थर व कड़ा से हमला कर घायल कर दिया। सभी को सिर, आंख, पेट एवं गले में चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।
दूसरी घटना खम्हारडीह क्षेत्र के राजीव गांधी नगर की है। जहां कल रात 10.30 बजे चाकूबाजी की घटना हुई।
आशा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राहुल मिश्रा मोहल्ले में दोस्तों के साथ बैठा था, तभी मोहल्ले के अजय तांडी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की। जिसे मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। हाथ मक्कों से मारपीट हो गई। इस बीच अजय ताण्डी ने राहुल को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। हमले में राहुल के बाएं जांघ में चोट आई। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले गए। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अजय तांडी के खिलाफ धारा 296, 118(1), 351(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मंदिर हसौद पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि कल सुबह 7:00 बजे जब वह अपने घर के पास था। तभी गांव के अजय धु्रव और संजय धु्रव वहां आ गए। और उसे देखकर गाली गलौज करने लगे। विवाद के दौरान संजय धु्रव ने अपने पास रखे कुदारी (फावड़ा) से उसके माथे पर वार कर चोट पहुंचाई। तीनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग धारा का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है। आरोपियों की तलाश कर रही है।


