रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने और उसके बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेता के बयान से उपजे विवाद की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग करते हुए सर्व समाज ने गुरुवार को अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी में धरना दिया ।इसमें प्रदेशभर से समाजजन शामिल हुए।धरने की शुरुआत भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई ।
वक्ताओं ने कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल द्वारा महापुरुषों और आराध्य देवताओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। सर्व समाज का कहना है कि यह बयान न केवल धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी नुकसान पहुंचाने वाला है। प्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस मामले में अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एनएसए या रासुका जैसी धाराएं लगाई जाएं। धरने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल संरक्षक सियाराम अग्रवाल, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कैलाश मुरारका, सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश दरयानी, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, कैट अध्यक्ष अमर पारवानी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इससे पहले सिंधी समाज के लोगों ने झुलेलाल धाम से अग्रसेन चौक तक रैली निकालकर अमित बघेल का विरोध किया।


