रायपुर

आधुनिक गणित में रोचक-सरल बनाने शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
06-Nov-2025 4:42 PM
आधुनिक गणित में रोचक-सरल बनाने  शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर, 6 नवंबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में गणित विषय के प्रति रुचि लाने एवं सरल व नए तकनीकी प्रयोग से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रशिक्षण क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल एन सी ई आर टी द्वारा छत्तीसगढ़, गोवा एवं गुजरात के शिक्षकों को प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली के मास्टर ट्रेनर एवं गणित विषय पर आधारित विभिन्न कंटेंट के शोधकर्ता प्रोफेसर राजेश कुमार ठाकुर ने आधुनिक गणित से संबंधित और भारतीय संस्कृति एवं प्राचीन परंपरा से जुड़े विभिन्न गणित विषय से संबंधित गणितज्ञों के बारे में बताया, जिन्होंने हमारी संस्कृति को गणित की परंपरा से पूर्व में ही जोड़ दिया था। उन्होंने विभिन्न तकनीकी ज्ञान की मदद से आज गणित विषय का अध्यापन कैसे हो इसका बेहतर एवं प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल एन सी ई आर टी के प्राचार्थ एस के गुप्ता सहित प्रशिक्षण के समन्वयक अधिकारी प्रोफेसर अश्विनी कुमार गर्ग ने पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को गणित के विभिन्न प्रकार से बने टीचिंग लर्निंग मैटेरियल को प्रदर्शित कर बताया एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से कैसे कक्षा में छात्र छात्राओं गणित के प्रति रुचि और जिज्ञासा उत्पन्न किया जाए इनका प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आयाम से निश्चित ही हमने जो वास्तविकता को खो दिया है उसको प्राप्त कर सकते है। आज के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित राष्ट्रीय करिकुलम फ्रेमवर्क से और साथ ही अपनी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता से सम्बन्धित आर्यभट्ट, वराहमिहिर रामानुजन इत्यादि माहान गणितज्ञ के खोज एवं आविष्कार को भी समझेंगे जिन्होंने कई वर्ष पूर्व बहुत सारे ऐसे गणित के ब्योरम तथा नियमों से संबंधित कार्य किया था। छग राज्य के गरियाबंद जिले से पदमजा गुप्ता एवं अन्य प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया जिसको राज्य के विभिन्न जिलों के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवश्य लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट