रायपुर

सूर्य किरण रिहर्सल को भी हजारों ने देखा, नवा रायपुर से 25 किमी तक उड़े जेट फाइटर
04-Nov-2025 9:38 PM
सूर्य किरण रिहर्सल को भी हजारों ने देखा, नवा रायपुर से 25 किमी तक उड़े जेट फाइटर

कल सुबह 10 बजे से दो घंटे का एयर शो, उपराष्ट्रपति भी रहेंगे मौजूद 

गौरव पटेल ने आसमान से लगाया नारा सबले बढिय़ा छत्तीसगढिय़ा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का रायपुर के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन 5 नवंबर को होगा। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के उपर आसमान में होगा। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल होंगे।  टीम ने मंगलवार सुबह अपने प्रदर्शन का रिहर्सल किया। इस दौरान जेट फाइटर प्लेन नवा रायपुर से पुराने शहर से आगे 25 हवाई किमी (नाटिकल माइल) तक उड़ान भरी। इन्हें देखने आज भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे।

सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी और अन्य सदस्यों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलेट गौरव पटेल भी भाग लेंगे। सूर्य किरण टीम के 140 सदस्यों में  12 फायटर पायलेट, 3 इंजीनियर और ग्राउड स्टाफ हैं। प्रदर्शन के दौरान वायु सेना द्वारा कामेंट्री भी की जाएगी।

 इस प्रदर्शन में फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि फार्मेशन आकाश में दिखाई देगा। इसके साथ ही फाइटर प्लेन आर्कषक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेगें। सूर्य किरण का एयर शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा।

सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते है।

सूर्य किरण टीम में हिदुस्तान एरोनाटिल लिमिटेड द्वारा निर्मित हाक मार्क 123 विमान शामिल है। इस फाइटर प्लेन का उपयोग फाइटर पायलेट प्रशिक्षण के दौरान भी करते हैं। रायपुर में सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन 15 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था। 

सूर्य किरण की टीम अब तक देश-विदेश में 700 एयर शो कर चुके हैं। हाल में ही टीम ने थाइलेंड में प्रदर्शन किया था। पत्रकार वार्ता में सूर्य किरण टीम के सदस्य ग्रुप कैप्टन  सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर  जसदीप सिंह,  राहुल सिंह, गौरव पटेल,  संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुश्री कंवल संधू शामिल थे।


अन्य पोस्ट