रायपुर

अभा. आदिवासी कांग्रेस के सलाहकार परिषद में कवासी भी, चले बयानों के तीर
04-Nov-2025 9:36 PM
अभा. आदिवासी कांग्रेस के सलाहकार परिषद में कवासी भी, चले बयानों के तीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। एआईसीसी ने अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 8 नेताओं को भी शामिल किया गया है। इनमें दीपक बैज,फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत,रामपुकार सिंह, खेल साय के साथ बीते 8 माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा भी शामिल हैं। कांग्रेस में हुई इस नियुक्ति को लेकर भाजपा ने आपत्ति की है, और कई आरोप लगाए हंै। पूर्व महामंत्री नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में वैचारिक गिरावट आगे बढ़ रही है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वो सलाह देंगे। संजय ने चुटकी ली, कि लखमा यह सलाह देंगे कि भ्रष्टाचार कैसे करें। इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लखमा पर अभी आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं, सजा नहीं हुई है। भाजपा सरकार ने साजिश पूर्ण तरीके से लखमा को जेल में बंद किया है। लखमा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हमें न्यायालय पर भरोसा है कि वे निर्दोष साबित होंगे।


अन्य पोस्ट