रायपुर
पता पूछने रोका फिर मोबाइल लूटने के प्रयास में चाकू मारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवम्बर। राजधानी रायपुर में झपटमारी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीत दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों — देवेंद्र नगर, गंज और विधानसभा थाना क्षेत्रों में चार अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के पर्स-झोले छीनने और एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक फाफाडीह निवासी जिनेश कुमार शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी राजश्री शाह और मनीष मेहता के साथ पंडरी कपड़ा मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे थे। रात्रि करीब 8 बजे श्री फैब्रिक्स दुकान के सामने दो बाइक सवार युवकों ने उनकी पत्नी के हाथ से पीले रंग का झोला झपट्टा मारकर भाग निकले।
झोले में 25 से 30 हजार नगद, एक मोबाइल, एक चुनरी और ब्लाउज पीस रखा था। उसे लूट कर फरार हो गए।
उधर गंज इलाके में 31 अक्टूबर की रात दर्शन राठौर अपनी भतीजी खुशबू टांक के साथ एक्टिवा से मायके जा रही थीं। जेल रोड स्थित होटल वेलिंगटन कोर्ट के पास खड़े थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। और फर्राटे भरते हुए वहां से फरार हो गए। पर्स में 5,000 नगद, मोबाइल, और घर की चाबी थी।
इसी इलाके में 2 कल सुबह 75 वर्षीय गंगा यादव रोज की तरह सुबह स्नान कर घर के सामने सूर्य भगवान को जल चढ़ा रही थीं, तभी नकाब पोश बाइक सवार युवक ने उसके गले में पहने उनकी सोने की चैन झपट ली और बुजूर्ग को धक्का देकर वहां से भाग गए। धक्का लगने से वृद्धा जमीन पर गिर गई। जिससे उसको हाथ और सिर पर चोट आई।
विधान सभा इलाके के ग्राम जरौदा में दोपहर करीब 3.30 बजे तीन अज्ञात युवकों ने सत्यपाल सिंह कंवर पर चाकू से हमला कर दिया। घटना नूतन इस्पात क्वाटर के पास की है। जब सत्यपाल सिंह सडक़ पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात लडक़ों ने सत्यपाल से पता पूछने के बहाने रूके और उससे मोबाइल मांगने लगे। जिसे मना करने पर अज्ञात लडक़ों ने अपने पस रखे चाकू से उसपर हमला कर दिया। घायल को अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध वाहनों की तलाश की जा रही है।


