रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 नवंबर। नगर के वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता लीलाराम निषाद ने अपना जन्मदिन पीएम श्री स्कूल सोमवारी बाजार प्राथमिक शाला में मनाया।
उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें चॉकलेट खिलाईं तथा सभी छात्र-छात्राओं को उपयोगी कॉम्पैक्ट बॉक्स (लंच बॉक्स) वितरित किए। बच्चों की खुशी और उनके चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती थी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने लीलाराम निषाद का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने पार्षद प्रतिनिधि को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया।
कार्यक्रम में पार्षद गण नम्मू नारायण ध्रुव, जीना निषाद, पूजा कंसारी, किरण सोनी, दिनेश टंडन,पूर्व एल्डरमैन अकरम रिजवी,पप्पू निषाद, दिनेश टंडन, गीता राजपूत सहित वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। पार्षद नम्मू नारायण ध्रुव ने लीलाराम निषाद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना सामाजिक सरोकारों को दर्शाता है। लीलाराम निषाद ने कहा कि बच्चों का आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है और वे आने वाले समय में भी शिक्षा एवं बच्चों के उत्थान के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे।


