रायपुर

15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाएगा आरटीओ
27-Nov-2024 7:22 PM
15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाएगा आरटीओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवंबर। बुधवार को जिला वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक हुई।इसमें निगम मुख्य अभियंता  यू. के. धलेन्द्र ने रायपुर,  बिरगांव  निगम, आरटीओ, पर्यावरण संरक्षण मंडल, औद्योगिक विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शाखा, उद्यान विभाग के प्रतिनिधि अधिकारियों की उपस्थित रहे।  इसमें  नगर निगम लोक कर्म विभाग के अभियंताओं को सडक़ों की मरम्मत एवं सुधार के कार्य करने, स्वास्थ्य विभाग  को सफाई और खुले में कचरा जलाने पर कार्यवाही करने, आरटीओ  अधिकारियों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही करने, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को  स्क्रेप करवाने कहा गया? पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अधिकारियों को शहर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार जनजागरण अभियान चलाकर कार्यवाही करने, उद्योगों में वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय एवं उपकरणों की जांच करने, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम को औद्योगिक क्षेत्रो में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने, कोयला, लकड़ी जलाने की घटनाओं पर कारगर अंकुश लगाने कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए. वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की हर दो माह में नगर निगम रायपुर में नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नियमित बैठक होती है. आने वाले दिनों में अत्यधिक धूल वाली सडक़ों में एस टी पी के उपचारित जल का छिडक़ाव करने हेतु रूट प्लान जल विभाग के माध्यम से तैयार कर किया जाना है.  साथ ही सी एंड डी प्लांट में शहर के सी एंड डी वेस्ट को भेजकर पेवर तैयार किया जाना निर्धारित किया गया है।

राजस्व वसूली, राजीनामा प्रकरणों में तेजी लाने के दिए गए निर्देश  

निगम उपायुक्त ने बुधवार को साप्ताहिक टीएल बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री- कलेक्टर जनदर्शन, कलेक्टर कॉल सेंटर, आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, बकाया राजस्व वसूली, राजीनामा के प्रकरणों की समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश  दिए गए।  नियमितीकरण के प्राप्त प्रकरणों को नियमानुसार तत्काल प्रस्ताव तैयार करने कहा गया, ताकि उन्हें अनिवार्य सक्षम स्वीकृति हेतु प्रक्रिया के अंतर्गत विचारार्थ रायपुर जिला कलेक्टर के समक्ष उचित माध्यम से शीघ्र प्रस्तुत किया जा सके। नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माणों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रखने कहा गया।  आसन्न निकाय चुनाव को देखते हुए  प्रगतिरत कार्यों को सतत मॉनिटरिंग कर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट