रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर। शहर में मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा, विवाद और चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो रही है। ऐसा ही एक मामला टिकरापारा इनाके के मठपुरैना त्रिमूर्ती मंदिर के पास हुआ। पुराने विवाद को लेकर धनेश्वर, महेश्वर, रामेश्वर निर्मलकर ने धोबीपारा निवासी महेंद्र निर्मलकर के साथ उसके भांजे के साथ पूर्व के हुए विवाद का बदला लेने घर घुस कर हाथ मुक्का और डण्डे से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।
महेंद्र निर्मलकर ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसके भांजा और धनेश्वर के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान धनेश्वर को चोट आई थी। इसी का बदला लेने धनेश्चर और उसके साथी महेश्वर, रामेश्वर निर्मलकर कल सुबह हाथ में लाठी,डण्डा लेकर घर आकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर धनेश्वर धक्का देकर घर के अंदर घुस गया और जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। धनेश्वर निर्मलकर ने भी महेंद्र निर्मलकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पुछताछ कर आरोपी के खिलाफ 333,296, 115-2,3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस ने मोहल्ले के बदमाश निखिल यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी रेप के प्रयास में जेल में रहा है। इसी बात को लेकर निखिल युवती को कोर्ट में चल रहे केस को वापस लेने की धमकी देकर मारपीट कर धमकाया।
भावना सोनकर ने बताया कि वह अपने सहेली के घर कृष्णा नगर खाना खाने गई थी। वहां से अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में स्वास्तिक बेकरी के पास कृष्णा नगर रोड में पहुंचे थे उसी समय निखिल यादव अपने साथी संकल्प के साथ पीछे से एक्टीवा में आये चलती स्कुटी को लात मारकर कर गिरा दिया। और कोर्ट में चल रहे केस को वापस लेने की धमकी देकर गाली गलौज की।
खरोरा इलाके में ग्राम चकवे में पारिवारिक विवाद को लेकर भांजा ने अपनी मामी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर अजाद जोशी के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।