रायपुर
मिंजाई के दौरान विद्युत लाइनों का रखें ध्यान
27-Nov-2024 7:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर। प्रदेश के किसान धान की मिंजाई का कार्य थ्रेसर मशीन के माध्यम से कर रहे हैं। इस दौरान खेत खलिहानों से गुजरने वाली लाइनों पर दुर्घटना की कुछ खबरों ने पॉवर कंपनी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट किया है। पॉवर कंपनी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि खेत-खलिहानों से गुजरने वाली एलटी लाइनें, 11 केवी तथा 33 केवी लाइनों में जाकर मिंजाई के दौरान उडऩे वाला पैरा या भूसा, लाईनों में जा कर चिपक जाता है। प्रात: काल ओस के कारण पैरा या भूसा में नमी आती हैं तब लाइनों के तार आपस में सम्पर्क में आते है। जिससें निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे