रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर। दीपावली के बाद से राजधानी और आसपास हत्या की घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीती रात मंदिर हसौद थाना इलाके में रीवा मप्र निवासी युवक की हत्या कर दी गई । पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह ग्राम बहानाकाड़ी कुछ महिलाएं गांव के बाहर कंडे गोबर बिनने निकली हुई थी। इन लोगों ने इलाके के खदानपारा में एक खंडहरनुमा स्थान पर लाश देखा । जो खून से लथपथ था।और जान लेने के बाद लाश को करीब 10 फीट घसीटकर झाडिय़ों में फेंक दिया गया । महिलाओं ने इसकी सूचना कोटवार, सरपंच को और उसने मंदिर हसौद पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की पहचान रमेश काल रीवा मप्र के रूप मे किया है।धारदार हथियार उसके सिर के पीछे हिस्से पर वार किया गया है। पुलिस ने शरीर पर मिले चोट कई निशान से हवाले से प्रथम दृष्टया हत्या की बात कही है। और अग्यात आरोपियों की तलाश कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही हत्या का कारण और उसमें इस्तेमाल हथियार तरीके का खुलासा हो पाएगा। मृतक, राकेश दुबे की खदान में 1 साल से हेल्पर का काम करता था।यह खदान बंसल अग्रवाल किराये पर चलाया जा रहा है,। वहीं पर हत्या जिससे उसकी मौत हो गई है।
क्राइम ब्रांच,डॉग स्कवाड और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। दीपावली के बाद से राजधानी और आउटर में हत्या की यह करीब 20वीं घटना है। ।