रायपुर

निगम मंडल में नियुक्तियों पर सीएम विचार कर रहे- किरण
12-Jul-2024 6:52 PM
 निगम मंडल में नियुक्तियों पर सीएम विचार कर रहे- किरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने निगम-मंडलों में नियुक्ति और मंत्रिमंडल पुनर्गठन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री का है और निश्चित रूप से वे इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं और शीघ्र ही इसका कुछ-न-कुछ निर्णय होगा। मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द होगा।

निकाय चुनाव प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष को लेकर किए गए प्रश्न पर  कहा कि महापौर का जनता से सीधे चुने जाने का असर अलग होता है और पार्षदों द्वारा चुनाव करने का असर अलग होता है और दोनों के अलग-अलग परिणाम होते हैं। अब मुख्यमंत्री श्री साय अपने मंत्रियों के साथ इस पर निर्णय लेंगे।

गौठान और रोका-छेका योजना का अमल नहीं होने के कारण मवेशियों की हो रही मौत से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि गौठान योजना को लेकर कांग्रेस व उसकी पिछली सरकार की गंभीरता को जनता ने 5 वर्षों में ही देख लिया है। योजना बनाना एक अलग विषय है, उस योजना का नाम रखना भी अलग विषय है, लेकिन उसकी क्रियाविधि की दिशा में एक अलग योजना बनानी होती है। जिस सोच के साथ व्यापक पैमाने पर गौठान योजना को लाया गया था, कांग्रेस की सरकार में उतनी ही तत्परता के साथ उस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ।

भाजपा ने तो इस विषय पर आंदोलन भी किया था, प्रत्येक गौठानो का निरीक्षण किया और इस बात को प्रतिपादित भी किया कि इस योजना में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। गौठान योजना राज्य सरकार की योजना थी, उसमें डीएमएफ और पंचायत का पैसा इन्वाल्व करके उस योजना को कितना दूर तक ले जा सकती थी? दरअसल भूपेश सरकार को तो उसमें बजट प्रावधान करके इस योजना के लिए बहुत अच्छा संकल्प पारित करना चाहिए था लेकिन उसमें कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार फेल हुई है, क्योंकि उद्देश्य भ्रष्टाचार करना था जनहित नही।


अन्य पोस्ट