रायपुर

ओडिशा से राजस्थान ले जा रहा था
रायपुर, 12 जून। रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान नाबालिग गिरफ्तार। उसके पास से 36 किलो गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। अपचारी बालक को जीआरपी को सौंपा गया है। अपचारी बालक जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन पर गांजा की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाई गई है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट इंक्वायरी ऑफिस के सामने चेकिंग पाइंट लगाए थे। मुखबिर के बताए हुलिया के आधार पर आरपीएफ की टीम ने एक अपचारी बालक के पास से सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट में 36 किलो, 440 ग्राम गांजा बरामद किया। अपचारी बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लिया गया है।