रायपुर

अब छांव नहीं...
05-Apr-2023 4:54 PM
अब छांव नहीं...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


चांदनी चौक से नया बस स्टैण्ड भाटागांव की ओर जाने वाले रास्ते में इन दिनों सडक़ चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है। जहां सडक़ किनारे लगे पेड़ों को काटकर हटा रहे हैं। ये पेड़ बरसों से आने-जाने वाले लोगों को गर्मी से राहत देते थे। अब यहां चौड़ी सडक़ का निर्माण होगा।
 


अन्य पोस्ट