रायपुर

सम्पतिकर भुगतान करने 15 अप्रैल तक की विशेष छूट
05-Apr-2023 4:05 PM
सम्पतिकर भुगतान करने 15 अप्रैल  तक की विशेष छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 2022-23 में भी सम्पतिकर एवं विवरणी जमा करने  अंतिम तिथि  31 मार्च के बढ़ाकर में 15 अप्रैल  निर्धारित करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों  में भी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा महामारी कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हुए सम्पतिकर एवं विवरणी जमा करने अतिरिक्त अवसर दिया गया था। महापौर एजाज ढेबर ने इस विशेष छूट के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री शिव डहरिया को  धन्यवाद दिया है।


अन्य पोस्ट