रायपुर

114 आपराधिक तत्वों को भेजा जेल
04-Apr-2023 6:42 PM
114 आपराधिक तत्वों को भेजा जेल

रायपुर, 4 अप्रैल। शहर पुलिस ने सोमवार को गुण्डे बदमाश, संदिग्ध व्यक्तियोंव एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया ।कोतवाली पुलिस ने 01, उरला से 02, धरसींवा से 02, अभनपुर से 03 तथा खम्हारडीह से 03 कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के मामले दर्ज किए । इसी प्रकार  गंज से 01, सिविल लाईन से 02, पण्डरी से 02, देवेन्द्र नगर से 01, आजाद चौक से 02, डीडी नगर से 01, टिकरापारा से 01 एवं खमतराई से 01 कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट पर कार्यवाही करने के साथ-साथ कुल 92 गुण्डा/निगरानी बदमाश को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट