रायपुर

अब नड्डा से मिलने जा रहे विधायक
04-Apr-2023 4:02 PM
अब नड्डा से मिलने जा रहे विधायक

रायपुर, 4 अप्रैल। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात टलने के बाद भाजपा के विधायक अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए मंगलवार को कुछ विधायक दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इनमें अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा प्रमुख हैं। वहीं बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली में ही हैं। वे वृंदावन के पारिवारिक दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि श्री नड्डा ने भी  मुलाकात का समय तय नहीं किया है। लेकिन इनकी मुलाकात कल हो सकती है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली से यह खबर आई थी कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सभी विधायक, सांसदों को पांच तारीख को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण विधायकों की मांग पर ही था। लेकिन देर शाम पीएमओ में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को सूचित किया कि मुलाकात व्यस्तता के कारण आगमी तिथियों के लिए टाल दी गई है।


अन्य पोस्ट