रायपुर

पिपरी पूर्णकालिक ईएनसी
03-Apr-2023 7:13 PM
पिपरी पूर्णकालिक ईएनसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। राज्य शासन ने लोकनिर्माण विभाग के दो मुख्य अभियंताओं को प्रमुख अभियंता पदोन्नत कर दिया है। इनमें से एक पद पिछले वर्ष सरकार ने मंजूर किया था। सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव केके भूआर्य के द्वारा जारी आदेश में कहा है कि विजय कुमार भतपहरी मंत्रालय में ओएसडी होंगे। इस पदोन्नति के साथ दोनों अफसरों को नया वेतनमान दिया गया है।  केके पिपरी को पूर्णकालिक प्रमुख अभियंता नियुक्त कर दिया है। पिपरी बीते 6 माह से अधिक समय से प्रभारी पद पर कार्य कर रहे थे। इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले साल ईएनसी का एक पद और मंजूर किया था।


अन्य पोस्ट