रायपुर
महिला टीआई को राखी थाने का चार्ज, एसपी ने किया दो का तबादला
21-Jan-2022 4:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राखी थाना की कमान कमला पुसाम को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। जिले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक बार फिर से व्यवस्था बदली है। दो थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है। रक्षित केंद्र से महिला टीआई कमला पुसाम को राखी थाने का चार्ज सौंपा गया है। वहीं कृष्णचंद सिदार को राखी थाना से यातयात भेजा है। शुक्रवार को एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे जिले से आमद देने के बाद टीआई कमला पुसाम को लंबे समय बाद किसी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। आने वाले दिनों में थानों में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस विभाग में लोवर स्टाफ का तबादला अन्यत्र थानों में किया था। आरक्षक व प्रधान आरक्षक के साथ एएसआई बदले गए थे। नई सूची में फिलहाल अभी दो थानेदारों का तबादला किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे