रायगढ़

सीएम के आने से पहले बदला बैनर
02-Jan-2021 7:12 PM
 सीएम के आने से पहले बदला बैनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ आगमन के ठीक पहले कांग्रेस में चल रही गुटबाजी का एक और नमूना उस वक्त देखने को मिला, जब मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा के लिए बने स्टेज में लगे बैनर को सुबह-सुबह बदल दिया गया। 

बताया जाता है कि इस बैनर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे और खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और रायगढ़ महापौर जानकी काटजू का फोटो लगा था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल का फोटो गायब था। जिसके चलते निराकार पटेल के समर्थक एवं अन्य कांग्रेसियों ने आपत्ति जाहिर की और इस आपत्ति के तुरंत बाद स्टेज के उस बैनर को उतारकर फिर से नया बैनर लगाया गया, जिसमें निराकार पटेल की फोटो लगी थी। 

बताया जाता है कि कल से लेकर अभी तक बैनर पोस्टरों में कहीं विधायक तो कहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तो कहीं महापौर, तो कहीं सभापति की फोटो गायब मिली। इसको गुटबाजी के नजरिये से देखा जा है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह बैनर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था और गलती बताने पर यह बैनर उतार कर बदला गया है। 
 


अन्य पोस्ट