रायगढ़

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत
25-Jan-2026 9:32 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत

 काम करके घर लौट रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 जनवरी। रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल घर लौट रहे एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हार गांव के बजारडांड़ पारा के पास बीती रात 8 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल अपने घर लौट रहे ललित विश्वकर्मा निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार) को जोरदार ठोकर मार दिया, इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के अलावा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक रोजी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहा था। 

बताया जा रहा कि इस घटना के बाद एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को घटनास्थल से आगे खम्हार गांव की तरफ भागते हुए देखा गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है  इसी वाहन के चालक ने युवक को ठोकर मारकर फरार हुआ है। बहरहाल सडक़ हादसे में एक युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी चालक की पतासाजी में जुट गई है।


अन्य पोस्ट