रायगढ़
रायगढ़, 28 दिसंबर। कलेक्टर रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक़ निर्माण कार्य में संलग्न विभागों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि सडक़ निर्माण की गति बढ़ाने अतिरिक्त टीम लगाएं और वर्किंग साइट बढ़ाएं, जिससे काम जल्द पूरा हो। निर्माण कार्य में कही भी बाधा आती है अथवा लॉ एंड ऑर्डर का मामला होता है तो तत्काल सूचित करें, ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर राजीव पांडे भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में चल रहे सडक़ निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूंजीपथरा से घरघोड़ा तक सडक़ निर्माण की गति धीमी है इसे बढ़ाई जाए। इसके लिए उन्होंने ठेकेदार को वर्किंग साइट बढ़ाने के लिए कहा। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि धरमजयगढ़ से जामपाली मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है, इसमें 13 किमी में डामरीकरण पूरा हो गया है। वहीं धरमजयगढ़ से आगे पत्थलगांव रोड पर भी अलग अलग पैच में काम शुरू किया गया है। घरघोड़ा से जामपाली तक भी कार्य चल रहा है। इसके साथ ही घरघोड़ा से छाल तक सडक़ निर्माण में डब्ल्यूएमएम स्टेज पर है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सडक़ों में अलग-अलग स्तर के कार्य हो रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सडक़ें गुणवत्तापूर्ण बननी चाहिए इसके लिए अच्छी क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करें। जहां भू-अर्जन का इश्यू नहीं है, वहां काम की स्पीड बढ़ाएं। सभी अपने साप्ताहिक टारगेट को पूरा करें। निर्माण कार्यों में रूकावट आ रही है तो संबंधित विभागीय अधिकारी को शीघ्र सूचित करें, ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके। सभी निर्माण विभागों के इंजीनियर्स अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का रेगुलर अपडेट संबंधित एसडीएम को दें।
इस दौरान ठेकेदारों ने बताया कि कुछ स्थानों में मटेरियल की कमी के कारण कार्य धीमा हो रहा है। जिस पर कलेक्टर ने माइनिंग ऑफिसर को मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
साथ ही सडक़ों के निर्माणधीन हिस्सों में वाहनों की आवाजाही को मैनेज करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर व जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, ईई पीडब्ल्यूडी आर.के.खाम्बरा, जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित निर्माण कार्यों में संलग्न विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।


