रायगढ़

स्कूटी को बाइक से ठोकर मारते सोने की चेन खीचीं, आरोपी गिरफ्तार
21-Nov-2022 4:54 PM
स्कूटी को बाइक से ठोकर मारते सोने की चेन खीचीं, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 नवंबर।
महिला की स्कूटी को बाइक से ठोकर मारते हुए सोने की चेन लूटकर फरार हो जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कल थाना खरसिया में ग्राम करपीपाली में रहने वाली ज्योति डनसेना पति जिनेन्द्र डनेसना (35) ने चेन लूटपाट का लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

ज्योति ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, बीते 18 नवंबर के दोपहर अपने बच्चे को लेने सेन्टजॉन स्कूल खरसिया स्कूटी से जा रही थी। सोनबरसा-गीधा के बीच बड़े पत्थर के पास तेज रफ्तार से एक व्यक्ति मोटर सायकल पर आया और स्कूटी को जोर से टक्कर मारकर गिरा दिया और पहने हुए गले के चेन को छिनकर भागने लगा। उसे पहचान गई, चेन लूटने वाला गांव का गजानंद यादव था, जिसने किसी को बताआगे तो जान से मारने की धमकी दी। उसके धमकी के भय से उस समय थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। अपने पति को घटना की जानकारी देकर घटना का लिखित आवेदन देकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा आरोपी गजानंद यादव के विरुद्ध धारा 394, 294, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी पतासाजी के लिए ग्राम करपीपाली जाकर दबिश दी। आरोपी गजानंद यादव घर से फरार था।थाना प्रभारी आरोपी गिरफ्तारी के लिए गजानंद यादव के जान परिचित एवं अपने मुखबिरों से आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाए जिसके भूपदेवपुर की ओर देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने भूपदेवपुर में दबिश देकर आरोपी गजानंद यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया है, जिसके मेमोरेंडम पर लूटा हुआ सोने का चैन कीमत 9,000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाइकिल पल्सर काला लाल रंग का कीमत 90,000 रुपए को जब्त कर प्रकरण में धारा 427 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी गजानंद यादव (42 वर्ष) करपीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


अन्य पोस्ट