रायगढ़

बच्चों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें आयुक्त ने स्कूल के प्राचार्यों से की अपील
19-Nov-2022 7:54 PM
बच्चों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें आयुक्त ने स्कूल के प्राचार्यों से की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 नवंबर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम आयुक्त ने रायगढ़ के समस्त स्कूल प्रबंधन की बैठक ली, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, गीला सूखा कचरा और कम्पोस्ट पिट से संबंधित चर्चा करते हुए सहयोग करने की अपील की। 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूल  एवं कॉलेज  की बैठक ली गई जिसमें निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने स्कूल से आये प्राचार्य और उनके  स्टाफ को सिंगल यूज प्लास्टिक का न यूज करने और अपने स्कूल में गीला और सूखा अलग अलग कर स्वच्छता दीदियों का देने और अपने स्कूल और कॉलेज में गीला कचर का कंपोस्ट पिट बना के उस में गिले कचरे की कम्पोस्टिंग करें और लोगों को प्रेरित करे कि वो भी ऐस करें और स्कूल और कॉलेज में दो प्रकार का डस्टबिन रखें, साथ ही बच्चों को स्वच्छता से सम्बंधित बातो को बताते हुए व्यवहार में बदलाव लाने कहा गया, वहीं घर में भी स्वच्छता का माहौल बनाकर जागरूक करने कोशिश करे।


अन्य पोस्ट