रायगढ़
ट्रैक्टर चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया
18-Nov-2022 4:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 18 नवंबर। खरसिया पुलिस ने कल ट्रैक्टर चोरी के फरार आरोपी को खरसिया न्यायालय के बाहर घूमते हुए मुखबिर सूचना पर पकड़ा। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार 9 नवंबर को खरसिया पुलिस द्वारा नया चोढ़ा चौक पर नाकेबंदी कर मुखबिर की सूचना पर सक्ती की ओर से ट्रैक्टर चोरी कर ला रहे आरोपी अजय डनसेना उर्फ पांडे (25) देहजरी थाना खरसिया को पकड़ा गया था। आरोपी अजय डनसेना को रिमांड पर भेजा गया था। उसके साथ रहा आरोपी सुशांत पटेल उर्फ छगन (25) देहजरी थाना खरसिया मौके से फरार हो गया था, जिसे दूसरे दिन खरसिया पुलिस द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


