रायगढ़

चोरी के संदेह में कर दी चाचा की हत्या
18-Nov-2022 4:35 PM
चोरी के संदेह में कर दी चाचा की हत्या

नाबालिग लडक़ी और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 नवंबर।
चोरी के संदह में चाचा की हत्या करने वाले भतीजे और साथ देने वाली नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को अधेड़ की हत्या व नाबालिग बालिका के अपहरण व रेप के आरोप में न्यायिक रिमांड पर  जेल भेजा गया, वहीं नाबालिग बालिका को बाल  किशोर न्यायालय भेजा गया।

पुलिस के अनुसार कल तमनार के इंदिरा नगर के एक मकान अंदर अधेड़ की रक्त रंजित लाश पड़े होने की सूचना थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को मिली। थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामला हत्यात्मक प्रतीत होने पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर संदिग्धों की पतासाजी में लग गई, दोनों संदिग्ध युवक और लडक़ी ग्राम मेढऱमार, लैलूंगा से फरार होने की फिराक में थे। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर संदेही युवक पीतांबर चौहान (22 साल) ने चाचा रामकुमार की हत्या करना कबूला।    

आरोपी पितांबर ने बताया कि वह लैलूंगा क्षेत्र की लडक़ी को भगाकर साथ रखा था। चाचा रामकुमार गांव मेढऱमार घर में आए तो बोले कि लडक़ी को इंदिरा नगर तमनार के पुराने मकान में रखो और रामकुमार के कहने पर तीनों तमनार इंदिरा नगर मकान में आए। गत 15 नवंबर घटना की रात को चाचा के साथ शराब पिया, चाचा रामकुमार 3,000 रुपए चोरी कर छुपा लिया था, काफी पूछे नहीं बताया। तब लडक़ी के साथ मिलकर चाचा का हाथ पैर को रस्सी से बांधकर मारपीट कर पूछे, नहीं बताने पर। दोनों र्इंट से रामकुमार के सिर में कई बार मारे, जिससे उसकी मौत हो गई। घर में सब तरफ खून बिखरा पड़ा था जिसे एक कपड़ा से पोंछे और उस कपड़ा को पॉलीथिन में डालकर तमनार से लैलूंगा भागते समय इंदिरानगर के तालाब में फेंक दिये।

आरोपी के मेमोरेंडम पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा स्थानीय युवकों की मदद से तालाब में खोजबीन कर कपड़ा को तालाब से सुरक्षित बरामद किया गया है और आरोपी के घर में घटना के समय पहने कपड़े शर्ट, जींस और स्वेटर, पीले रंग की दो रस्सी को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी पीताम्बर चौहान (22) मेढऱमार थाना लैलूंगा एवं विधि के साथ संघर्षरत बालिका को हत्या के अपराध में अभिरक्षा में  लिया गया।

आरोपी पितांबर जिस नाबालिग लडक़ी को लैलूंगा क्षेत्र से 8 नवम्बर की रात बहला-फुसलाकर भगा कर लाया था। लडक़ी के माता-पिता गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लैलूंगा में दर्ज कराए हैं। मामले में आरोपी पितांबर चौहान पर अपहरण (धारा 363 आईपीसी) का अपराध दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी लैलूंगा  निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा अपहृत बालिका की दस्तयाबी कर उसके कथन उपरांत मामले में आरोपी के विरूद्ध रेप एवं पॉक्सो एक्ट की धारा विस्तारित  कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। 


अन्य पोस्ट