रायगढ़
रायगढ़, 16 नवंबर। मामूली बात को लेकर पड़ोसी रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम आमाडोल में रहने वाला कन्हैया लाल पटैल (67) कल अपने पड़ोसी पंचराम राठिया (45 ) पर टांगी से वार कर संघातिक चोट पहुंचाया है, आहत पंचराम राठिया को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम तत्काल हमराह स्टाफ के साथ ग्राम आमाडोल जाकर आरोपी कन्हैया लाल पटेल की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
घटना के संबंध में पंचराम राठिया के भतीजे हितेश कुार राठिया (24) थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बड़े पिता पंचराम राठिया और कन्हैया लाल पटेल पड़ोसी है। कन्हैया लाल पटेल, उसकी पत्नी के साथ बड़े पिता पंचराम राठिया को बातचीत करते देखकर गाली गलौच करता था। करीब 2 माह से कन्हैया लाल पटेल, बड़े पिता पंचराम राठिया से रंजिश रखकर उन्हें देखकर गाली गलौच करता था और 14 नवंबर के करीब 8.30 बजे घर के गली में कुल्हाड़ी से पंचराम राठिया के गाल, गले और माथा में मारकर घायल कर दिया था जिसे डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल खरसिया ईलाज के लिये लेकर गये, जहां से रायगढ़ रिफर किया गया है।
रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर आरोपी कन्हैया लाल पटेल (67) आमाडोल थाना खरसिया पर धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपी कन्हैया लाल पटैल को हिरासत में लिया गया। आरोपी अपने पड़ोसी पंचराम को रंजीश पर कुल्हाड़ी से मारना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और आरोपी के पहने कपड़े बरामद कर जप्त किया गया और कल रिमांड पर भेजा गया है।


