रायगढ़

बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
16-Nov-2022 4:44 PM
बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

रायगढ़, 16 नवंबर। खरसिया तरफ से आ रहे एक न्यू ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही से चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया।मृतक का भाई जिंदल स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक है। हादसे में मृतक सोमनाथ चौहान के भाई ने पुलिस में इस घटना का जुर्म दर्ज करवाया।

उसने बताया कि सोमनाथ चौहान (मृतक) अपने साथी हितेश चौहान (घायल) के बाइक सीजी 13 बी   8473 से ग्राम लोधिया गये थे, वहां से घूमने जाने के लिए शाम करीब 07.30 बजे बरगढ़ मेन रोड पहुंचे थे। मोटर सायकल को हितेश चला रहा था पीछे में सोमनाथ बैठा था, तभी खरसिया तरफ से आ रहे एक न्यू ट्रेलर का बिना नंबर वाहन के चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही से चलाकर हितेश व सोमनाथ को ठोकर मार दिया, जिससे हितेश को चोट लगा है। सोमनाथ की गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर मौजूद संजय व आस पास के लोग देखे हैं।   इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर धारा 279, 304 ए, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है।
 


अन्य पोस्ट