रायगढ़
महुआ शराब परिवहन करते एक पकड़ाया
15-Nov-2022 5:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 15 नवंबर। जूटमिल पुलिस ने मुखबिर सूचना पर मि_ुमुड़ा की ओर से पैदल झोला में महुआ शराब लेकर आ रहे आरोपी को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी को मुखबिर ने आरोपी मार्शल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मि_ुमुड़ा चौकी जूटमिल को अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर आने की सूचना दी थी। आरोपी से झोला में रखा हुआ 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है, जहां से उसे जेल वारंट पर जूटमिल पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।
आरोपी मार्शल यादव आदतन बदमाश है आरोपी को विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, चोरी, लूट के अपराधों में चालान किया गया है। आरोपी पर विशेष निगाह रखने चौकी प्रभारी ने मुखबिर तैनात किये थे, जिसमें उसे शराब परिवहन करते पकड़ा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


