रायगढ़
सशिमं स्कूल में बाल मेला, बच्चों में उत्साह
14-Nov-2022 6:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 नवंबर। कोसीर मुख्यालय के सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल में सोमवार को बाल -दिवस मनाया गया। बाल दिवस पर्व पर बाल मेला का आयोजन रखा गया।
मेला को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाया । बच्चे अपने -अपने घर से पकवान बनाकर स्कूल ले गए हैं और पकवान बेच रहे है। वही बच्चे अपने सहपाठियों से पकवान खरीद कर पकवान का आनन्द लिया। पकवान में भजिया, रसगुल्ला, पापड़, बिस्किट, गुजहा,चॉकलेट, अमरूद बेचते नजर आए। मेला में संस्था प्रमुख बेदराम रत्नाकर, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे, स्वतंत्र पत्रकार तुलसी लहरे ने मेले में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


