रायगढ़

कोतरा रोड फाटक के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आया बाइकट्रक की चपेट में आया बाइक
14-Nov-2022 4:55 PM
कोतरा रोड फाटक के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आया बाइकट्रक की चपेट में आया बाइक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 नवंबर। 
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा रोड फाटक के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

बाइक सवार ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। समय पर बाइक सवार यदि बाइक से ना कुदा होता तो शायद ही आज वह इस दुनिया में होता। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पटेलपाली क्षेत्र का रहने वाला डमरूधर चैहान कल रायगढ़ से पटेलपाली की ओर जा रहा था। तभी करीबन 12:15 बजे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आते-आते बच गया। फिलहाल सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की जांच कर रही हैं,कोतरा रोड पुलिस ने उक्त घटना स्थल को कोतवाली थाना क्षेत्र तहत आना बतलाया है,कोतवाली पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
 


अन्य पोस्ट