रायगढ़
धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो पकड़ाए
13-Nov-2022 6:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 13 नवंबर। पुलिस ने धरमपुर बस स्टैण्ड मेन रोड़ एवं ग्राम गुडगहन में दो लडक़ों को सार्वजनिक स्थानों पर धारदार हथियार लिये घूमते पकड़ा। जूटमिल पुलिस टीम द्वारा कल शाम मुखबिर सूचना पर धरमपुर बस स्टैण्ड मेन रोड सार्वजनिक स्थान में लोहे का धारदार हथियार (कत्ता) लहराते आरोपी देव सिंह सिदार उम्र 20 साल साकिन गुडगहन डीपापारा को पकड़ा गया जिसके पास से एक लोहे का धारदार कत्ता जप्त किया गया है। दूसरी कार्रवाई देर शाम को ग्राम गुडगहन में की गई है, गाँव के बीच बस्ती में आरोपी गौतम भुईहर उम्र 30 साल निवासी गुडगहन को लोहे का धारदार कत्ता से गाँव वालों को भयभित करते पकड़ा गया है। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


