रायगढ़
छात्राओं को विधायक उत्तरी व सोनी बंजारे ने बाँटी सायकल
13-Nov-2022 4:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंंगढ़, 13 नवंबर। सरस्वती सायकल योजना के तहत कन्या हाईस्कूल की 127 बेटियों को साइकिल मिली।
विधायक उत्तरी जांगड़े के मुख्य आतित्य, सारंगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे की अध्यक्षता में सायकल वितरण किया गया । कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुनीता चन्द्रा ,हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनामिका खटकर ,कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,सरपंच लाभो राम लहरे तर्निश चन्द्रा , विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,लालबहादुर चन्द्रा ,हरि किशन,जितेंद्र चन्द्रा, शिक्षक ऋतु बरेठ ,कौशल्या यादव , दुर्गेश चन्द्रा ,बसन्त यादव और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


